Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार यानी की आज 28 अप्रैल को एक राजमार्ग पर एक कार के खड़े ट्रक से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई।
Read Also: कानपुर में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 1 शख्स की मौत, 23 घायल
शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवींद्र वास्केल ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर भलवाड़ी गांव के पास हुई। यह जगह जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि कार पीछे से एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है।