Accident News: राजस्थान के धौलपुर में एक डंपर ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। इसमें एक महिला सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार 26 जुलाई को ये जानकारी दी।
Read Also: क्या होता है डूम स्क्रोलिंग, विशेषज्ञ क्यों देते सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह ?
बता दें, इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। धौलपुर के एसपी सुमित मेहरड़ा ने बताया कि ये सफाई कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन की योजना बना रहे थे और वे अपने रास्ते पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सुमित मेहरड़ा ने भरोसा दिया है कि वेतन की उनकी मांग पूरी की जाएगी।
