अजय पाल- Umesh Pal Case: हत्याकांड के बाद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं व उनके साथ गठजोड़ रखने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जेल अधीक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया है।आरोप है कि इन अफसरों की मिलीभगत के कारण माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को मदद पहुंचाई गयी और उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट भी दिया है।
सीएम योगी ने की अहम बैठक
सोमवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेल के महानिदेशक व जेल विभाग के सचिव के साथ बैठक की। बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ के सामने एक रिपोर्ट पेश की गयी। जिसमे जेल में गड़बड़ी करने व लापरवाही बरतने की बात सामने आयी।
असरफ को जेल में दी गयी थी वीआईपी सुरक्षा
बरेली जेल के अधीक्षक राजीव शुक्ला पर जेल में अशरफ को वीआईपी सुविधा देने के आरोप लगे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया कि जेल में अशरफ के परिचित की मुलाकात बिना पर्ची के कराई।
Read Also – कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
सीएम योगी ने जेल अधीक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए
सीएम योगी ने एक्शन लेते हुए यूपी के बरेली जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला,नैनीजेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह और बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम को सस्पेंड कर दिया गया है । तीनों अफसरों को लापरवाही और अनुशासनहीनता का आरोपी बताया गया है। Pal Case
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

