Arunachal pradesh News: 11 जगहों के नाम बदलने की चीन की हरकत पर भारत ने दिया करारा जवाब

Arunachal pradesh update, अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम बदलने की चीन ...

प्रदीप कुमार –  Arunachal pradesh News: भारत ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने के चीन के हालिया कदम को सिरे से खारिज कर दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा है कि, ‘हमने ऐसी रिपोर्ट देखी हैं।यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह का प्रयास किया है।हम इसे सिरे से खारिज करते हैं।’

मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम पर चीन को कड़ा कूटनीतिक मैसेज देते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। मनगढ़ंत नामों को बताने का प्रयास इस वास्तविकता को नहीं बदलेगा।

 

Read Also – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से हाल ही में कई राज्य हुए बाहर

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया

दरअसल चीन अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा है अब उसने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के नाम बदलने की कोशिश की है इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

इससे पहले भारत ने हाल ही में सीमावर्ती राज्य अरुणाचल प्रदेश में G20 कार्यक्रमों की सीरीज के तहत एक अहम बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में चीन शामिल नहीं हुआ था।अब कुछ दिन बाद उसने एक बार फिर भारत को उकसाने की कोशिश की है जिस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

Arunachal pradesh News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *