Actor Varun Dhawan : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में जुटे हैं।फिल्म की शूटिंग गंगा नगरी उत्तराखंड के ऋषिकेश में शुरू हो चुकी है। इससे पहले वरुण और पूजा ने ऋषिकेश में मां गंगा का आशीर्वाद लिया और दोनों कलाकार गंगा आरती में शामिल हुए।पूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गंगा आरती में शामिल होने की तस्वीरें साझा की हैं।
Read also-IPL 2025: मैच से पहले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के पहुंचे शाहरुख खान, बोले- स्वस्थ रहो, खुश रहो
उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “ऋषिकेश में हमारे शेड्यूल की शानदार शुरुआत। सौभाग्यशाली #HainJawaniTohIshqHonaHain. @parmarthniketan.”इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन करेंगे। ये चौथा मौका होगा जब वे अपने बेटे वरुण धवन के साथ फिल्म कर रहे हैं। इससे पहले वे “मैं तेरा हीरो”, “जुड़वा 2” और “कुली नंबर 1” में एक साथ जुड़ चुके हैं।पूजा हेगड़े को सिल्वर स्क्रीन पर आखिरी बार शाहिद कपूर के साथ “देवा” में देखा गया था। वहीं वरुण “बेबी जॉन” (2024) में वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश के साथ नजर आए थे।
