अडानी ग्रीन एनर्जी ने किया सनसनीखेज खुलासा, गौतम अडानी और उनके भतीजे पर लगे आरोप को बताया बेबुनियाद

Adani Green Energy :

Adani Green Energy : उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी पर अमेरिका में दर्ज रिश्वतखोरी के आरोपों को उनकी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी ने गलत बताया है।अडाणी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उद्योगपति गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है।पोर्ट-टू-एनर्जी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अडाणी, भतीजे सागर अडाणी और विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय विभाग ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

अभियोग में कहा गया है कि अडाणी ग्रुप ने सौर बिजली की आपूर्ति से जु़ड़े प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन अमरीकी डालर की रिश्वत दी। इस प्रोजेक्ट से 20 साल में दो अरब अमेरिकी डॉलर का फायदा होगा।रिश्वतखोरी के आरोपों में घिरी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वो खबरें गलत हैं जिनमें दावा किया गया है कि इन तीनों पर एफसीपीए उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

Read also- Pollution: दिल्ली की हवा में बुधवार को मामूली सुधार, AQI ‘गंभीर’ श्रेणी से बाहर

कंपनी ने कहा कि उन पर ऐसे अपराधों का आरोप लगाया गया है जिनके लिए आर्थिक जुर्माना या दंड का प्रावधान है।कंपनी ने कहा है कि इन निदेशकों पर आपराधिक अभियोग में तीन मामलों में आरोप लगाए गए हैं। पहला सिक्योरिटीज फ्रॉड की साजिश रचना, दूसरा वायर धोखाधड़ी की साजिश, और तीसरा सिक्योरिटीज फ्रॉड का आरोप है।

Read also- सोनभद्र में युवती ने रची खुद के अपहरण की साजिश, परिवार से मांगी 10 लाख की फिरौती

हालांकि अडाणी समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है। कंपनी ने कहा है कि वो अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी विकल्प अपनाएगी।गौतम अडाणी, सागर अडाणी और विनीत जैन के खिलाफ अमेरिका के न्याय विभाग की ओर से न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के संयुक्त राज्य जिला न्यायालय के समक्ष आपराधिक अभियोग दायर किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *