Adani Group: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार यानी की आज 21 नवंबर की सुबह भारी गिरावट देखी गई। ग्रुप की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 2.45 लाख करोड़ रुपये घट गया। उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों से झूठ बोलने और सौर ऊर्जा से जुड़ी परियोजना हासिल करने के लिए अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप है।
Read Also: Mental Health हुई खराब! इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं Kusha Kapila
बता दें, अमेरिका में गौतम अडानी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है। बीएसई पर समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 22.99 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 20 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 19.53 प्रतिशत और अडानी टोटल गैस में 18.14 प्रतिशत की गिरावट आई।
Read Also: भारत में कब शुरु होगी पॉल्यूशन के खिलाफ लड़ाई? इन देशों से लें सिख
अडानी पावर के शेयरों में 17.79 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 17.59 प्रतिशत, एसीसी में 14.54 प्रतिशत, एनडीटीवी में 14.37 प्रतिशत और र अडाणी विल्मर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। समूह की कुछ कंपनियां दिन के वक्त कारोबार के सबसे नीचे स्तर पर पहुंच गईं। सुबह के कारोबार के दौरान समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 2,45,016.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसका असर घेरलू बाजार में भी दिखा। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 536.89 अंक की गिरावट के साथ 77,041.49 अंक पर और एनएसई निफ्टी 186.75 अंक फिसलकर 23,331.75 पर रहा।