Delhi AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी (AAP) ने पीएसी की बैठक के बाद ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। 21 नवंबर को AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इन उम्मीदवारों को मिला टिकट…
AAP ने फूंका चुनाव का बिगुल- दिल्ली में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।अभी चुनाव होने में 2-3 महीने बाकी हैं। भारतीय चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव और मतदान की तारीखों का ऐलान भी नहीं किया गया है, ल आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है ।
Read Also: क्या है बिटकॉइन, जानें क्रिप्टोकरेंसी कैसे करती है काम ?
1.छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे
2. किराड़ी से अनिल झा AAP उम्मीदवार होंगे
3.विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे
4.रोहतास नगर से सरिता सिंह AAP उम्मीदवार होंगी
5.लक्ष्मी नगर से BB त्यागी AAP उम्मीदवार होंगे
6.बदरपुर से राम सिंह नेता जी उम्मीदवार होंगे
7.सीलमपुर से जुबैर चौधरी AAP उम्मीदवार होंगे
8.सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे
9.घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे
10.करावल नगर से मनोज त्यागी AAP प्रत्याशी होंगे
11.मटियाला से सोमेश शौकीन AAP के उम्मीदवार होंगे
Read Also: SC का ऐलान, तलाक के बाद पत्नी इन सुविधाओं की होगी हकदार
AAP ने की पीएसी बैठक – आम आदमी पार्टी की राजनैतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक हुई ।इस बैठक में दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर चर्चा हुई ।एएपी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पीएसी के अध्यक्ष हैं।केजरीवाल पहले कह चुके हैं कि टिकट उम्मीदवारों के काम, जनता की राय और जीत की संभावनाओं के आधार पर बांटे जाएंगे।2020 के विधानसभा चुनाव में एएपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें जीतीं थी।