अमन पांडेय : उघोगपति गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से उन्हें हर रोज भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है उनके हाथ से एक बाद एक डील भी फिसलती जा रही हैं महीनें भर के भीतर ही अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में पहले 2 से फिर 10, फिर 20 और उसके बाद 25 वें पायदान पर खिसक गए। वहीं अब वे दुनिया के टॉप-25 अमीरों की लिस्ट से भी बाहर निकल गए हैं।
बुधवार 22 फरवरी को तगड़ा झटका लगा और उन्होंने 6 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ती गवां दी। शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एक बार फिर से उसकी सभी 10 कंपनियों के शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार किया। सबसे ज्यादा गिरावट Adani Enterprises और Adani port के शेयरों में देखने को मिली। शेयरों में आई गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ कम होकर 43.4 अरब डॉलर रह गई और वे अमीरों की लिस्ट में एक पायदान और नीचे चले गए।
ओरियंट सीमेंट के साथ सौदा रद्द
एक तरफ जहां गौतम अडाणी की नेटवर्थ लगातार कम हो जा रही है, तो वहीं उनके हाथ से एक एक करके बड़ी डील्स निकलती जा रही हैं। हिंडनबर्ग के कहर से बचने के लिए नई रणनीति के तहत अडाणी ग्रुप ने कारोबार विस्तार को भले ठंडे बस्ते में डाला हो डीबी पावर पीटीसी इंडिया के साथ डील से हाथ पीछे खींचे हों। लेकिन उनके उठाए कदमों के साथ ही उनकी जो डील पूरी होने की कगार पर थी, वो भी अब खत्म होती नजर आ रही है।
Read also:- 16 साल पुराना iPhone 50 लाख से भी महंगा बिका !
बड़ी डील्स से पीछे हटे अडाणी
गौतम अडाणी ने इसी हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को पावर टे्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड में हिस्सेदारी के लिए बोली न लगाने का फैसला किया है। PTC India Ltd के शेयरधारकों में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्प इंडिया LIC और दामोदर वैली कॉर्प भी शामिल हैं इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 2,500 करोड़ रुपए है। अगर मौजूदा नवीनतम कीमतों को देखें तो पीटीसी इंडिया में 16 फीसदी हिस्सेदारी का मूल्य करीब 415 करोड़ रुपए हो सकता है। वहीं इससे रद्द की गई DB Power के साथ डील 7000 करोड़ से ज्यादा की थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
