H3N2 संक्रमित मिलने के बाद अलर्ट हुआ स्वास्थ विभाग

(रमेश कुमार): फतेहाबाद में एक युवक के एच-3 एन -2 संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया। जिला महामारी अधिकारी डॉ विष्णु मित्तल ने कहा पूरी तरह से स्वस्थ है। गांव सिंथला निवासी वायरस की चपेट में आया युवक, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उसे होम आइसोलेट किया गया है, परिवार के भी लिए गए हैं। सैंपल, डॉक्टर ने लोगों से कि अपील घबराएं नही एहतियात बरतें, कहा मामूली बुखार और सर्दी जुकाम के लक्षण इस वायरस के अटैक के बाद आते हैं। सामने, 7 दिन या 10 दिन में ठीक हो जाता है। व्यक्ति, फतेहाबाद के फ्लू क्लिनिक को दोबारा से कर दिया गया है। एक्टिव, किसी व्यक्ति को लगते हैं लक्षण तो फ्लू क्लीनिक में आकर करवा सकता है जांच डॉक्टरों की टीम भी लगातार लोगों को कर रही है जागरूक।

हरियाणा के फतेहाबाद में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्लू क्लिनिक एक्टिव कर दिए गए है। साथ ही विभाग दारा एडवाइजरी कर एहतियात बरतने को कहा गया है। ज़िला महामारी अधिकारी डॉ विष्णु मित्तल ने कहा है कि वायरस डरने की नही बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा इस वॉयरस के लक्षण आम फ्लू से मिलते जुलते ही हैं, जिनमें सर्दी, खांसी, जुकाम, पेट दर्द, बुखार, गला में दर्द होना शामिल है।

Read Also: अधिकारी सरकार की प्राथमिकताएं ध्यान में रखकर करें कार्य : मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार के लक्षण मिलते है तो घबराये नही बल्कि डॉक्टर की सलाह पर इलाज ले और किसी के संपर्क में आने बचें। उन्होंने कहा कि संक्रमण के 7 से 10 दिन बीच ही इसका असर खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में संक्रमित मिला युवक अब पूरी तरह से ठीक है। एहतियात के तौर पर उस परिवार के सेम्पल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी फ्लू क्लिनिक एक्टिव कर दिए है। जहां आमजन अपने सेम्पल देकर जांच करवा सकते है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *