Adarsh Nagar: राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। तड़के हुए इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। Adarsh Nagar:
Read Also: Sports News: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एशले के बयान से मची सनसनी बोली- महिला टीम को हराना बहुत मुश्किल
दमकल विभाग के अनुसार दिल्ली फायर सर्विस को रात 2 बजकर 39 मिनट पर आग लगने की कॉल मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने फौरन छह फायर टेंडर मौके पर भेजे। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक आग तीन जिंदगियां लील चुकी थी। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। Adarsh Nagar:
इस हादसे में 42 वर्षीय अजय, उनकी 38 साल की पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी की मौत हो गई। तीनों इसी स्टाफ क्वार्टर में रहते थे। मृतक अजय दिल्ली मेट्रो में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर तैनात थे। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि सही कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही होगी। वहीं डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। Adarsh Nagar:
फायर और पुलिस विभाग ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के लोगों के मुताबिक तड़के अचानक धुआं और लपटें उठने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना ने एक बार फिर रिहायशी इलाकों में अग्नि सुरक्षा की पोल खोल दी है। इससे पहले जगतपुरी में भी आग लगने से बुजुर्ग दंपति की जान जा चुकी है।फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग के असली कारणों की जांच में जुटे हैं। प्रशासन का कहना है कि यदि किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। Adarsh Nagar:
