Adipurush Advance Collection:आदिपुरुष ने आलोचकों और सोशल मीडिया पर वायल हो रहे मीम्स के बाद भी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर भारी ओपनिंग दर्ज की। शुरुआती अनुमान हिंदी वर्जन के लिए लगभग 36-38 करोड़ के कलेक्शन और सभी भाषाओं में 90 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया है। महामारी के बाद पठान और केजीएफ 2 के बाद हिंदी फिल्म के लिए यह तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है।
आदिपुरुष पर उठ रहे सवाल
फिल्म में प्रभास राघव के रुप में कृति सेनन जानकी रुप में और सैफ अली खान लंकेश के रुप में हैं। यह ओम राउत की निर्देशत है, जो अपनी आखिरी ब्लाकबस्टर तानाजी द अनसंग वॉरियर के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब से आदिपुरुष रिलीज हुई है लोग सोशल मीडिया पर ओम राउत को ट्रोल कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर हिंदी सर्कीट और बाकी साउथ इंडिया में तेलुगु संस्करण के कलेक्शन को ध्यान में रखा जाए, तो आदिपुरुष ने भारत में पहले दिन लगभग 90 करोड़ का नेट बिजनेस किया है। ग्रॉस में यह आंकड़ा 110 से 112 करोड़ है।
दुनियाभर में कमाए इतने करोड़
रिपोर्ट की माने तो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन 140 करोड़ का कलेक्शन किया है और शनिवा को जब सभी आंकड़े सामने आएंगे तो यह संख्या 150 करोड़ तक जा सकती है।
Read also-यूपी में बिजली कटौती पर CM योगी ने लगाई अफसरों की क्लास
पठान के पीछे और ब्रह्मास्त्र से आगे
आदिपुरुष के हिंदी वर्जन ने इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर पठान से कम स्कोर किया, जो ओपनिंग डे पर भारत में 57 करोड़ पर रही थी और यश की केजीएफ -2 हिंदी जो भारत में 54 करोड़ पर रही। हालांकि, फिल्म ने पिछले साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रम्हास्त्र को पीछे छोड़ दिया है, जिसने भारत में 36 करोड़ की ओपनिंग की थी। सबकी निगाहे अब वीकेंड के कलेक्शन पर टिक गई है। Adipurush Advance Collection
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
