Afghanistan: तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान सीमा पर “जवाबी और सफल अभियान” चलाए हैं।मंत्रालय ने कहा, “अगर विरोधी पक्ष फिर से अफ़ग़ानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है, तो हमारे सशस्त्र बल देश की सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कड़ा जवाब देंगे।”
अफ़ग़ान बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दीर और चित्राल और बलूचिस्तान के बारामचा में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया। ज़्यादातर झड़पें दोनों देशों के बीच सीमा निर्धारित करने वाली विवादास्पद डूरंड रेखा पर हुईं।Afghanistan
Read Also- West Bengal: मेडिकल कॉलेज की छात्रा से ‘सामूहिक बलात्कार’ मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने सीमा चौकियों पर तालिबान के हमलों को “बिना उकसावे के” बताया और उन पर नागरिकों पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा, “अफ़ग़ान बलों द्वारा नागरिकों पर गोलीबारी अंतरराष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन है। पाकिस्तान के बहादुर बलों ने त्वरित और प्रभावी जवाब दिया है और किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”Afghanistan