( प्रियांशी श्रीवास्तव): दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड में अपराधी आफताब पूनावाला की चार दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई है । दिल्ली पुलिस मामले की जांच के लिए उसकी हिरासत की समयसीमा बढ़ाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने 17 नवंबर को पांच दिनों के अंदर आफताब का नार्को टेस्ट कराए जाने के लिए कहा था। बता दें कि सबूतों को अभाव के चलते दिल्ली पुलिस ने आफताब के नार्को टेस्ट कराने की भी तैयारी भी की है।
दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले ही 21 नवंबर को कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देते हुए आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग की। कोर्ट से आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मिल चुकी है। वहीं, आफताब का नार्को टेस्ट भी होगा। पुलिस इन दोनों टेस्ट के जरिए आरोपी आफताब से सच कहलवाने की पूरे प्रयास करेगी। इनमें से एक में फिजिकली, तो दूसरे में आरोपी आफताब को नशे यानी आधा बेहोश करके पूछताछ की जाएगी। दरअसल पुलिस के मुताबिक इस केस में आफताब से और पूछताछ करना बाकी है। पुलिस आफताब से हर सिरे से पूछताछ कर मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहती है।
Read Also-यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत सीएम योगी का दिल्ली दौरा
आज आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट यानी लाई डिटेक्टर मशीन से सामना होना था । मंगलवार यानि आज ही आफताब की रिमांड की मियाद पूरी हो रही थी ।साथ ही अपको बता दे कि नार्कों टेस्ट में इंजेक्शन देकर आरोपी को बेहोश किया जाएगा और बेहोशी की ही हालत में उससे जो पूछा जाएगा वो उसका सही जवाब देगा । नार्को के बाद व्यक्ति उतना एक्टिव नही रह पाता है । शिथिल हो जाने पर ठीक वैसे ही जवाब देता है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
