रोजगार मेले में देश के युवाओं को पीएम की बड़ी सौगात

PM Modi Rozgar Mela Live, रोजगार मेले में देश के युवाओं को पीएम की बड़ी.....

( प्रियांशी श्रीवास्तव): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। रोजगार मेले के जरिए विभिन्न पदों के लिए चयनित हुए 71 हजार युवाओं को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा गया । इन नियुक्ति पत्रों की हार्ड कापी हिमाचल प्रदेश और गुजरात के करीब 45 स्थानों पर युवाओं को उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही भाजपा सरकार अपने उस वादे को भी पूरा कर रही है जिसमें रोजगार सृजन को प्राथमिकता की बात कही गई थी। इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया ।

रोजगार मेले के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युवाओं को रोजगार देना  देश की पहली प्रथमिकता है । जिन पर हम खरा उतरने की कोशिश में लगे हुए हैं । युवाओ के लिए नए -नए अवसरो को बढ़ाने में लगे हुए है । युवाओं के लिए चौंतरफा अवसरो के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं । रक्षा क्षेत्र में भी लगातर  युवाओ  का हुनर देखने को मिल रहा हैं । साथ ही स्पेस में भी प्राइवेट जगत ने सफलता हासिल की है । नियुक्ति पत्र को लेकर कई बड़ी बातें कहीं । वहीं युवाओं से निरंतर  सीखने  की लालसा बनाए रखने की भी बात कही है ।

Read Also-श्रद्धा हत्याकांड में कातिल आफताब की बढ़ी रिमांड

बता दें कि जिन लोगो को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है उनका पद कुछ इस तरह से है । उनकी नियुक्ति टीचर, लेक्‍चरर, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, डाक्‍टर, फार्मासिस्‍ट, रेडियोग्राफर और दूसरी तकनीकी और पेरामेडिकल पोस्‍ट के लिए की गई है। इन पदों को केंद्रीय गृह मंत्रालय और सेंट्रल आर्म्‍ड फोर्स पुलिस फोर्स द्वारा भरा गया है। युवाओं को रोजगार देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार ने पहले ही रोजगार मेले के फायदे बता चुकी है। धीरे-धीरे सरकार अपने वादों पर खरा उतर रही है।रोजगार मेले के दूसरे चरण में पोर्ट ब्लयेर, विशाखापट्टनम, इटानगर, गुवाहटी, पटना, चंडीगढ़, रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, गुरुग्राम, सोनीपत, पंचकुला और श्रीनगर समेत देश के कई अन्य शहरों के युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इससे पहले 25 अक्टूबर रोजगार मेले का पहला चरण आयोजित किया गया था।                              PM Modi Rozgar Mela Live,

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

PM Modi Rozgar Mela Live,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *