आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि के अथक प्रयासों के बाद डीडीए ने करोल बाग के प्रसाद नगर में अवैध रूप से कब्जा की गई एक एकड़ जमीन को फेथ अकैडमी से खाली करने का आदेश दिया है। साथ ही स्कूल पर जुर्माना भी लगाया है। तत्कालीन लेफ्टिनेंट गर्वनर स्वर्गीय जगमोहन ने 04 जून 1990 को इस जमीन को खेल परिसर के रूप में विकसित करने की घोषणा करते हुए शिलान्यास किए थे। ‘आप’ विधायक विशेष रवि ने जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए स्थानीय लोगों के साथ स्कूल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किए थे। इस संबंध में विधायक विशेष रवि ने कहा कि 35 वर्ष बाद अब जाकर अवैध कब्जा की गई जमीन पर एससी/एसटी बच्चों के लिए खेल परिसर बनाया जाएगा।
डीडीए ने करोल बाग के प्रसाद नगर स्थित फेथ अकैडमी स्कूल पर ज़मीन क़ब्ज़ाने के आरोप में जुर्माना लगाया है। साथ ही, डीडीए ने स्कूल को क़ब्ज़ाई गई एक एकड़ ज़मीन को ख़ाली करने का भी निर्देश दिया है। स्कूल ने यह ज़मीन करीब 35 साल से क़ब्ज़ाई हुई थी। एक एकड़ ज़मीन का यह टुकड़ा डीडीए ने स्कूल को अस्थाई (टेम्परेरी) तौर पर वर्ष 1984 में दिया था। स्कूल ने बिना नवीनीकरण (रीनुअल) करवाए ही ज़मीन को हड़प ली और जमीन का स्कूल के निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल किया गया। यह ज़मीन का टुकड़ा पास के आरडब्ल्यूए द्वारा बच्चों के खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। आरडब्ल्यूए के लोग पिछले 35 वर्षों से स्कूल द्वारा क़ब्ज़ाई गई ज़मीन को ख़ाली कराने का प्रयास कर रहे थे। तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर स्वर्गीय जगमोहन ने डीडीए की इस ज़मीन को पास के इलाक़े देव नहर, बाप नगर और प्रसाद नगर के एससी/एसटी बच्चों के लिए खेल परिसर के रूप में विकसित करने का वादा भी किया था। वहीं, आरडब्ल्यूए ने फेथ अकैडमी स्कूल के खि़लाफ़ वर्ष 2017 में दिल्ली हाईकोर्ट में मुक़दमा भी दायर किया।
Read Also Gallantry Awards 2021: गलवान के वीरों को मिला सम्मान, शहीद संतोष बाबू को मरणोपरांत ‘महावीर चक्र’
आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि ने आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर सक्रिय रूप से इस मसला पर कम किया। वह खुद पिछले चार वर्षों से इस मसले पर डीडीए के पधाधिकारियों से मिलते और बात करते रहे हैं। इस मसले पर उन्होंने अभी के लेटिफ्टनेंट गवर्नर और अन्य उच्च अधिकारियों को चिट्टी भी लिखी है। यह देखते हुए फेथ अकैडमी स्कूल ने उच्च न्यायलय दिल्ली में 17 दिसंबर 2020 को एक रिट पीटिशन भी लगाई, जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया।
इस संबंध में 21 जनवरी 2021 को ‘आप’ विधायक विशेष रवि ने इलाके के निवासियों के साथ फेथ अकैडमी स्कूल के बाहर एक शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन भी किए थे और यह अनुरोध किए थे कि फेथ अकैडमी कोर्ट के आदेशों को अमल में लाए।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन लेफ्टिनेंट गर्वनर स्वर्गीय जगमोहन ने 04 जून 1990 को इसे खेल परिसर में विकसित करने की घोषणा करते हुए यहां शिलान्यास किए थे। वहीं, विधायक विशेष रवि के अथक प्रयासों के बाद डीडीए ने 17 नवंबर 2021 को फेथ अकैडमी स्कूल पर जुर्माना लगाया है और स्कूल को क़ब्ज़ा की गई ज़मीन ख़ाली करने का आदेश दिया है। इस संबंध में डीडीए ने एक आदेश भी जारी किया है। ‘आप’ विधायक विशेष रवि का कहना है कि 35 वर्ष बाद अब जाकर अवैध कब्जा की गई जमीन पर एससी/एसटी बच्चों के लिए खेल परिसर को बनाया जाएगा, जैसा कि मैंने यहां के निवासियों से वादा किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

