Rahul Gandhi News: कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का आज उद्घाटन हो गया।पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने नए भवन का उद्घाटन किया।इस मौके पर राहुल गांधी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो एक बात ऐसी कह गए कि विवाद छिड़ गया।राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और RSS ने देश की सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ बीजेपी और RSS, बल्कि इंडियन स्टेट यानी भारत सरकार से भी लड़ाई लड़ रही है।
Read also-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में किन्नर अखाड़े ने किया अमृत स्नान, पवित्र संगम में डुबकी लगाकर की राष्ट्र कल्याण की कामना
राहुल गांधी ने आगे कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत कह रहे हैं कि 1947 में भारत को सच्ची आजादी नहीं मिली थी। मोहन भागवत का यह बयान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हर एक भारतीय नागरिक का अपमान है।भागवत का बयान हमारे संविधान पर हमला है।वही राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी ने जोरदार हमला बोल दिया।बीजेपी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने तो खुलेआम जंग छेड़ दी है।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि- राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे भारत से लड़ रहे हैं। ये लोग भारत को और कमजोर करना चाहते हैं।
Read also-Farmers Protest: पंजाब में सियासी घमासान तेज, डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान आमरण अनशन पर बैठे
जेपी नड्डा ने कहा कि “कांग्रेस का गंदा सच उनके नेता ने ही उजागर कर दिया है। मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूं कि उन्होंने खुद ही यह बात साफ-साफ कह दी जो कि पूरा देश जानता है। वे भारत सरकार से ही लड़ रहे हैं कांग्रेस का इतिहास रहा है ऐसी ताकतों को बढ़ावा देने का,जो देश को कमजोर करना चाहती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
