(अजय पाल): उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चिन्यालीसौड़ अस्पताल में जाकर सिल्क्यारा टनल से बाहर निकले सभी श्रमिकों का हालचाल जाना। साथ ही उन्हें एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक भी मजदूरों को सौंपा। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को निकालने के लिए चलाए गए बचाव अभियान के अंतिम दौर में मलबे में पाइप डालने के लिए ‘रैट माइनिंग तकनीक’ से हाथ से खुदाई करने वाले श्रमिकों को भी 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
आपको बता दे कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों के द्वारा लगातार युद्धस्तर पर चलाए गया। मजदूरो को टनल से बाहर निकालने के लिए दिन रात एक किया। 17वें दिन मंगलवार की रात को सिल्क्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था।
सीएम धामी ने जाना मजदूरों का हाल – टनस से श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद 30 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ अस्पताल में बनाए गए 41 बिस्तरों के विशेष वार्ड में ले जाया गया, जहां पर श्रमिकों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। हालांकि सभी मजदूर स्वस्थ है। अस्पताल के वार्ड में जाकर सीएम ने सभी श्रमिकों का एक एक करके हाल जाना और पीठ थपथपाकर उनका हौसला बढ़ाया।
दिवाली मनाने के लिए दिया आमंत्रण – सीएम धामी ने श्रमिकों से मुलाकात के दौरान उन्हें एक-एक लाख की प्रोत्साहन राशि के चेक भी सौंपे। इस संबंध में उन्होंने कहा कि सुरंग में फंसे रहने के दौरान 16 दिनों तक उन्होंने हिम्मत बांधी रखी और साथ ही उन्हें बाहर निकालने का प्रयास कर रहे लोगों का भी हौसला बढ़ाया और इसलिए उन्हें प्रोत्साहन राशि दी गई है। धामी ने कहा कि सुरंग हादसे के चलते हम सब इस बार दिवाली नहीं मना पाए और अब सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने के बाद दिवाली का जश्न मनाया जाएगा। उन्होंने श्रमिकों के परिजनों को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में दिवाली मनाने के लिए आमंत्रण भी दिया।
Read also-सीएम गहलोत: सरकार रिपीट होने की पूरी संभावना, चुनाव के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करेंगे
पीएम मोदी का धामी ने जताया आभार – सुरंग से मजदूर को बाहर निकलने पर सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया सभी लोग प्रसन्न है और उन्हें बाहर निकालने वाली सभी एजेंसियों का धन्यवाद। उन्होंने बताया पीएम मोदी का बचाव अभियान में विशेष ध्यान बना रहा और वह माता पिता की तरह श्रमिकों की चिंता करते रहे, इसके लिए श्रमिकों ने उनका भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बचाव अभियान में दुनिया के सबसे अच्छे प्रयास किए गए।
दिवाली के दिन हुआ हादसा- दिवाली यानी 12 नवंबर को चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से मलबे में 41 श्रमिक फंस गए थे। मजदूरों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया गया। मंगलवार को सकुशल सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

