सीएम गहलोत: सरकार रिपीट होने की पूरी संभावना, चुनाव के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करेंगे

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा पांचों राज्यों में बीजेपी नहीं आ रही है आप समझ सकते हैं और राजस्थान में तो अंडर करंट ही ज्यादा है। राजस्थान में पिछले दो महीने से लोग मिल रहे हैं बातचीत होती है गांव के शहर के, टिप्पणियां आ रही हैं। उन लोगों की जो राजनीति में नहीं हैं। कुछ मेरा अंदाज है कि सरकार रिपीट करने का लोगों का माइंड है। माइ-बाप तो जनता होती है। उनका फैसला तो हम शिरोधार्य रखेंगे हम तो। विनम्रता के साथ स्वीकार कर लेंगे। तीन तारीख को जो दोपहर तक परिणाम आएंगे उस फैसले को विनम्रभाव से स्वीकार कर लेंगे हम तो। चाहे वो फैसला कुछ भी आए। मेरे को लगता है सरकार रिपीट होगी इस बार। इतना ही कह सकता हूं।

Read also-भुवनेश्वर में भारत का पहला इनडोर एथलेटिक्स स्टेडियम, सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार के राजस्थान में फिर से सत्ता में आने की संभावना है।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में बीजेपी सत्ता में नहीं आ रही है। राजस्थान के ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों की राय के आधार पर मैं कह सकता हूं कि कांग्रेस सरकार दोबारा आने की प्रबल संभावना है।उन्होंने कहा कि चुनाव का फैसला जो भी हो, हम विनम्रतापूर्वक इसे स्वीकार करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि इस बार सरकार दोहराई जाएगी।

(Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *