( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अब बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता को भारत देने की अपील की है।
लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि “मोदी जी @narendramodi ने लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दे कर नेक कार्य किया है। बधाई। देर से ही सही पर दिया तो। अब एक और हैं जिन्होनें @RSSorg @BJP4India के लिए और देश के लिए उल्लेखनीय सेवाएँ दी हैं वे हैं, डॉ मुरली मनोहर जोशी। उनको भी @PMOIndia को सम्मानित करना चाहिए।”
Read Also: Uniform Civil Code: उत्तराखंड कैबिनेट ने दी समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को मंजूरी
BJP के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। लाल कृष्ण आडवाणी के बेटे जयंत आडवाणी ने पिता को भारत रत्न मिलने की घोषणा को खुशियों का डबल डोज़ और डबल धमाल बताया है। उनका कहना है कि पहली खुशी अयोध्या में राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह था और अब उनके पिता को भारत रत्न मिलना किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है।
गौरतलब है, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा था कि ” मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

