Delhi Weather: दिल्लीवासी हो जाएं तैयार, सूरज की तपिश बढ़ने के आसार

Delhi Weather: Delhiites should get ready, chances of increasing sun heat, Delhi wether, delhi weather forecast, Latest Delhi NCR News in Hindi-youtube-facebook-twitter-google-#delhi #DelhiWeather #weather #IMDb #summer #rain #heat #heatwave #sunglasses #capital #mausam #LatestNews #BreakingNews

Delhi Weather: मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रविवार 5 मई से राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने वाली है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कल शनिवार 4 मई के मौसम की बात करें तो कल सुबह पूरे दिन धूप खिली रही, जिससे लोगों गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन दोपहर में मौौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला, कभी धूप तो कभी छांव के बीच लोग परेशान रहे।

Read Also: UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ बारिश के आसार

तापमान और एक्यूआई की स्थिती

उस बीच अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। जबकि सबसे कम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। मौसम विभाग का कहना है कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सबसे गर्म था। उच्चतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस था। नजफगढ़ में सबसे अधिक तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 42.4 डिग्री सेल्सियस और मुंगेशपुर में 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, शनिवार को राजधानी में एक्यूआई 281 दर्ज किया गया, जो एक खराब रेटिंग है। एक्यूआई 264 शुक्रवार को दर्ज किया गया था।

Read Also: पुंछ में क्यों हो रहे आतंकी हमले? क्या है असल साजिश जानिए

कल का मौसम कैसा था?

शनिवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 281 दर्ज किया गया, जो खराब स्थिती में है। एक्यूआई 264 शुक्रवार को दर्ज किया गया था। शनिवार को भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) ने बताया कि औसत 16 से 20 किमी/घंटे की गति से हवा पश्चिम से उत्तर-पश्चिम की ओर चली। CPCB के अनुसार, एनसीआर में गुरुग्राम का सबसे अधिक 351 एक्यूआई रहा, जो बहुत बुरा दर्जा है। ग्रेटर नोएडा में 260 एक्यूआई, फरीदाबाद में 272 एक्यूआई, नोएडा में 235 एक्यूआई और गाजियाबाद में 210 एक्यूआई दर्ज किए गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *