संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्ष की ओर से कई मुद्दें उठाए जा रहें है। आज इसी कड़ी में बीजेपी की तरफ से संसदीय दल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पीएम मोदी ने संबोधन किया। संसदीय दल की बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सांसद मौजूद रहें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह संसद भवन में हो रही भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे, इस दौरान वहां मौजूद सांसदों ने अपनी-अपनी सीटों पर खड़े होकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया गया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें फूलों की माला पहनाई वहीं बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई खास ये है चुनावी नतीजों के बाद यह पहली संसदीय बैठक हुई। इस बैठक में गुजरात में मिली प्रचंड जीत को लेकर पीएम मोदी का अभिनंदन किया गया।
Read also: दिल्ली एमसीडी में अब मेयर के चुनाव का होगा शोर, तैयारियां हुई तेज
बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार विपक्ष के साथ हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। बता दें केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा जी20… प्रधानमंत्री, BJP या सरकार का कार्यक्रम नहीं है यह देश का भारत कार्यक्रम है। जो भी विदेशी मेहमान आएंगे अतिथि देवो भव: को अपनाते हुए उनका स्वागत करना चाहिए। सभी लोगों को इसमें कैसे शामिल कर सकते हैं इसके बार में सोचना चाहिए। प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा सभी बिल को प्राथमिकता के आधार पर संसद में पेश किया जाएगा और PM ने कहा है कि अगर किसी को श्रेय देना है तो गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, जेपी नड्डा और गुजरात के भाजपा के कार्यकर्ता को देना है। PM का कहना है कि हम कार्यकर्ता के बल पर किस तरह चुनाव जीत सकते है इसका उदाहरण गुजरात का चुनाव है।
Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

