बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट के बाद शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत आ गई हैं। इस बीच वहां के राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व PM और विपक्षी नेता खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया है। वहीं शेख हसीना के बेटे साजिद वाजेद जॉय ने भी बड़ा दावा कर करते हुए कहा है कि “मेरी माँ अब बांग्लादेश की राजनीति में कभी वापस नहीं आएंगी”।
Read Also: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत में हाई अलर्ट, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने PM मोदी को दी ताजा हालात की जानकारी
आपको बता दें, शेख हसीना के बेटे साजिद वाजेद जॉय ने भी बड़ा दावा कर करते हुए कहा है कि “मेरी माँ ने बांग्लादेश में बदलाव लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद लोगों ने विद्रोह कर दिया, जिससे वह बहुत निराश हैं। वह बांग्लादेश की राजनीति में कभी वापस नहीं आएंगी” शेख हसीना के बेटे साजिद वाजेद जॉय ने दावा किया है कि अगर संकट की स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो बांग्लादेश फिर से पाकिस्तान बन जाएगा।
बांग्लादेश की स्थिति बेहद खराब हो गई है: बांग्लादेश में भीषण आगजनी और हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों की बात सुनने की कोशिश की गई। हमारी सरकार प्रदर्शनकारियों की बात सुन रही थी। मगर प्रदर्शनकारी संतुष्ट नहीं थे। हम समझौता करने के तरीके अपना रहे थे और आंदोलनकारियों ने अपनी मांगें बढ़ानी शुरू कर दीं। अंत में शेख हसीना सरकार के अंत की मांग की गई। उन्होंने कहा उनकी मां रविवार से ही इस्तीफे की मांग कर रहीं थी।
Read Also: Congress: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
इसके इतर बांग्लादेश में हसीना सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन और सरकार के तख्तापलट के बाद वहां के राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व PM और विपक्षी नेता खालिदा जिया की रिहाई का आदेश दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
