केनरा बैंक का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 3,757 करोड़ रुपये

_Canara Bank
Canara Bank Q3 results 2024 : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 फीसदी बढ़कर 3,757 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बेंगलुरू के इस बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 3,175 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,025 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल समान तिमाही 28,685 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय बढ़कर 28,807 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 23,910 करोड़ रुपये थी।

Read also-हैदराबाद में दर्दनाक हादशा बारिश से निर्माणाधीन दीवार गिरी- 4 साल के बच्चे समेत 7 की मौत

बैंक के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 16.10 रुपये (यानी 161 प्रतिशत) का लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी सालाना आम बैठक में मंजूरी मिलना जरूरी है।परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2024 तक कुल अग्रिम के 4.23 प्रतिशत पर आ गईं। मार्च, 2023 के अंत तक बैंक का सकल एनपीए 5.35 फीसदी था। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी 2024 के अंत तक घटकर 1.27 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले बैंक का शुद्ध एनपीए 1.73 प्रतिशत पर था।

Read also- Aadhar card: अगर अभी तक नहीं किया आधार कार्ड अपडेट तो जल्द कर लें, नहीं तो…

बैंक के 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 161 फीसदी यानी प्रति शेयर 16.10 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. 28 जून को 22वें AGM यानी एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया है. इस बैठक में डिविडेंड पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जून (Canara Bank Dividend Record Date) तय की गई है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *