दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम में फैली गंदगी से खिलाड़ी हुए खफा, कर दी ये डिमाड़

Dil-Luminati' concert:

Dil-Luminati’ concert: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोकप्रिय गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ के दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम के अंत में बड़े पैमाने पर गंदगी फैलने पर इस प्रतिष्ठित स्थल पर नियमित रूप से ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों ने तीखी आलोचना की है।
स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने हालांकि अगले 24 घंटों में सफाई का वादा किया है।

Read also-Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी में हुआ मामूली सुधार, AQI 250 पार

स्टेडियम में शनिवार और रविवार को ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया और प्रत्येक रात करीब 40,000 फैन आए। ये पहली बार नहीं है जब इस स्थल पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया हो।इससे पहले यहां ब्रायन एडम्स (2004) और रिकी मार्टिन (1998) जैसे टॉप अंतरराष्ट्रीय सितारों के संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। लेकिन दोसांझ के कार्यक्रम के बाद के वहां फैली गंदगी खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है।

दिल्ली के मध्यम दूरी के धावक बेअंत सिंह ने स्टेडियम के ट्रैक और फील्ड क्षेत्र की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया जो कचरे, शराब के कंटेनरों और क्षतिग्रस्त एथलेटिक्स उपकरणों से अटा पड़ा था।बेअंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यहीं पर एथलीट ट्रेनिंग करते हैं लेकिन यहां लोग शराब पीते हैं, नाचते हैं और पार्टी करते हैं। इस तरह की चीजों की वजह से स्टेडियम 10-10 दिन बंद रहेगा। एथलेटिक्स के उपकरण जैसे बाधा दौड़ की बाधाओं को तोड़कर इधर-उधर फेंक दिया गया है।’’

Read Also: दिल्ली के प्रदूषण में नहीं कोई सुधार, सबसे प्रदूषित राज्यों में नंबर-1 पर बरकरार

उन्होंने कहा, ‘‘ये भारत में खेल, खिलाड़ियों और स्टेडियम की स्थिति है। …. ओलंपिक में पदक नहीं मिलते क्योंकि इस देश में खिलाड़ियों के लिए कोई सम्मान और समर्थन नहीं है।’’पच्चीस वर्षीय सिंह ने 2014 और 2018 की राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता था।साई ने अपनी ओर से कहा कि कॉन्सर्ट आयोजकों के साथ उसका अनुबंध बहुत साफ था कि स्टेडियम को ‘उसी स्थिति में वापस किया जाएगा जिस स्थिति में इसे उन्हें सौंपा गया था।’प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किए जाने पर साइ के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘‘दो दिनों में 70,000 से ज्यादा लोग कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे और सफाई में 24 घंटे लगेंगे। 29 तारीख तक स्टेडियम की सफाई होने की उम्मीद है।’’लेकिन बेअंत जैसे एथलीटों के लिए सोमवार को उनके ट्रेनिंग केंद्र को इस हालत में देखना दिल तोड़ने वाला था।

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा: ‘‘जो नुकसान हुआ है बच्चों का वो तो दो, बच्चे खुद पैसे इकट्ठे करके सामान लेकर आते हैं अभ्यास के लिए।’ये स्टेडियम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है क्योंकि पंजाब एफसी इसे अपने घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करता है। गुरुवार को उनका चेन्नईयिन एफसी के साथ मैच है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *