Read also-Wayanad Seat:राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने पर मतदाताओं ने दी ये प्रतिक्रिया,जानें क्या कुछ कहा
कांग्रेस संघठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि अपने पक्ष में गति को आगे बढ़ाते हुए, हम आगामी राज्य चुनावों में शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं।हमारे प्रयासों को गति देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव वाले राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति बैठकें करेंगे।
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने आगामी राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज करते हुए चुनाव प्रभारी सह प्रभारी के नाम का ऐलान कर दिया है वहीं राज्य में विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक भी शुरू हो गई है।बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं सह-प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है।बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
Read also-Bomb Threat On Flight :दुबई जा रही फ्लाइट में बम होने की धमकी, फ्लाइट की ली गई तलाशी
जाहिर है ऐसे में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बीजेपी की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को भांपते हुए कांग्रेस ने भी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनज़र बैठक बुलाने का ऐलान कर दिया है।बैठक में प्रदेश इकाइयों से जुड़े नेता पार्टी आला कमान को फीडबैक देंगे तो वही विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी अहम सुझाव देंगे।झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर के अलावा हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस आलाकमान विशेष रणनीति पर चर्चा करेगा।खासतौर से हरियाणा में जहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का मुकाबला 5-5 सीटों पर बराबरी का दिखा है,वहां विधानसभा चुनाव में अलग ही मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।