पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत के बाद आम आदमी पार्टी की नजरें अब देश के अन्य राज्यों पर भी आ गई हैं। आम आदमी पार्टी ने अपनी विस्तार की रणनीति के तहत कई राज्यों में पार्टी के प्रसार के लिए प्रभारियों और संगठन के लोगों के नामों की घोषणा की है।
आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में पार्टी को बंपर जीत दिलवाने वाले डॉ संदीप पाठक को गुजरात का प्रभारी बना दिया है। डॉ संदीप पाठक के अलावा पार्टी ने गुजरात में इलेक्शन इंचार्ज की जिम्मेदारी गुलाब सिंह को सौंपी है। वहीं असम में पार्टी ने राजेश शर्मा को प्रभारी बनाया है तो छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संजीव झा को सौंपी है। छत्तीसगढ़ में पार्टी ने इलेक्शन इंचार्ज गोपाल राय को बनाया है और संगठन मंत्री संतोष श्रीवास्तव को बनाया है।
Read Also दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च से शुरू
हरियाणा में पार्टी ने इलेक्शन इंचार्ज सौरभ भारद्वाज को बनाया गया है तो सुशील गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है। महेंद्र चौधरी को सह–प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है। सत्येंद्र जैन को हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी देते हुए इलेक्शन इंचार्ज बनाया है तो दुर्गेश पाठक को प्रभारी और रत्नेश गुप्ता, करमजीत सिंह, कुलवंत को सह–प्रभारी बनाया गया है। सतेंद्र टोंगर को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। बिपिन राय और दीपक बाली को भी हिमाचल में जिम्मेदारी दी गई है। पंजाब में जरनैल सिंह को प्रभारी तो डॉ संदीप पाठक को सह–प्रभारी बनाया गया है। केरल में ए राजा को प्रभारी बनाया है। राजस्थान में विनय मिश्रा और तेलंगाना में सोमनाथ भारती को इलेक्शन इंचार्ज बनाया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
