Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, दीपक बाबरिया,प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे। दिल्ली के हिमाचल भवन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अध्यक्ष अजय माकन की अगुवाई में हुई।बैठक में अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।बैठक के बाद कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने बड़ा बयान देकर सबको चौंका दिया है।बाबरिया ने कहा कि जो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे वह भी कांग्रेस के सीएम फेस हो सकते हैं।
Read Also: लगातार हो रही हिमाचल में बारिश, 10 जिलों में IMD ने किया येलो अलर्ट जारी
इससे पहले कल ही प्रभारी दीपक बाबरिया ने यह बयान दिया था कि सिटिंग सांसद चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में बाबरिया का यह बयान पिछले बयान का स्पष्टीकरण भी माना जा रहा है।वही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में हुई चर्चा के मुताबिक 2 या उससे ज्यादा बार हारे नेता को पार्टी टिकट नहीं देगी। हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि अभी तक प्रदेश की 60 सीटों पर चर्चा हो चुकी है।आज 25 से 30 सीटों पर बातचीत हुई है। पार्टी की ओर से मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएंगे।
Read Also: Shimla Landslide: शिमला में एक और भूस्खलन, सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा, मकानों को खतरा
हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बैठक कल भी जारी रहेगी।वही प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जल्द उम्मीदवारों का ऐलान होगा।स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि अगले हफ्ते केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।