अहमदाबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस मोटेरा स्टेडियम को अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा।
यह देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें 1.10 लाख दर्शक बैठ सकते हैं, इसके अलावा स्टेडियम में 11 पिचें हैं जिनमें से 6 लाल मिट्टी से बनी हैं।
इतना ही नहीं, यहां ड्रेनेज सिस्टम भी काफी बेहतरीन है जो 30 मिनट में पिच को सुखा सकता है। अपने संबोधन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से स्पोट्र्स सेंटर बनेगा।
देश के खिलाडिय़ों और उनके कोचों के रहने की व्यवस्था होगी। एकसाथ 3 हजार लोग ट्रेनिंग ले सकें इसकी शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से हो रही है। यह मेरा संसदीय क्षेत्र और यहां ये बड़ा काम होने की मुझे खुशी है।
उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में था तो कोविंदजी भी पार्टी का काम करते थे। हमने साथ में बहुत काम किया। इतनी सरलता, लगन और मेहनत एक ही व्यक्ति में कम दिखती है।
राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन लोगों के लिए खोल दिया, इससे हमारे लोकतंत्र का गौरव बढ़ा है। सरकार पटेल स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स 230 एकड़ जमीन पर बनेगा। इसके अलावा 18 एकड़ का अलग स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनेगा।
सरकार पटेल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, नारायण पुरा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को मिला दिया जाए तो 233 एकड़ भूमि होती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
