गुजरात के अहमदाबाद में हुए बड़े विमान हादसे में 270 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस हादसे ने सभी को झकझोर दिया है और हर आंख नम हुई है। अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में हुए भयंकर ब्लास्ट के कारण शवों की हालत ऐसी है कि पहचान करना मुश्किल है इसलिए DNA टेस्ट के जरिए शवों की शिनाख्त की जा रही है। इस दुखद घटना में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की भी मौत हई है। वहीं इस विमान हादसे की जांच के लिए केंद्र सरकार की ओर से उच्च स्तरीय कमेटी गठित हुई है। इतना बड़ा हादसा आखिर हुआ कैसे, फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है।
Read Also: गुजरात: अहमदाबाद में विमान हादसे वाली जगह से एक और शव निकाला गया
भारत में पहले भी हो चुका है ऐसा ही बड़ा दर्दनाक विमान हादसा
आपको बता दें, अहमदाबाद में हुई इस बड़ी विमान दुर्घटना जैसी एक और बड़ी दुखद घटना पहले से ही इतिहास के पन्नों में दर्ज है। बात है आज से 29 साल पहले साल 1996 की जब हरियाणा के चरखी दादरी जिले में बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें 349 लोग मारे गए थे। जानकारी के मुताबिक यह दर्घटना दो विमानों के आपस में टकराने की वजह से हुई थी, कजाखिस्तान की फ्लाइट नंबर 1907 से सऊदी अरब एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 763 की टक्कर में हवा में हो गई थी और दोनों ही विमान क्रैश हो गए थे। इस दुर्घटना में दोनों विमानों में सवार कोई भी शख्स जिंदा नहीं बचा था। इस हादसे के बाद शवों को तीन हिस्सों में बांटकर, तीन गड्ढे खोदकर उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसे में गई थी 583 लोगों की जान
बात अगर दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसे की करें तो यह बड़ी विमान दुर्घटना स्पेन के टेनेराइफ हवाई अड्डे पर हुई थी। इसमें दो विमान रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण आपस में टकरा गए थे जिससे कुल 583 लोग इस हादसे में काल के गाल में समा गए थे।
Read Also: विमान दुर्घटना के छह पीड़ितों के DNA सैंपल का हुआ मिलान, परिजन को सौंपे जाएंगे शव
भारत के इतिहास में दर्ज कुछ अन्य विमान दुर्घटनाएं
भारत के इतिहास में दिल दहलाने वाली एक विमान दुर्घटना साल 1976 में 12 अक्टूबर के दिन हुई थी। जब विमान का इंजन फेल होने के कारण बॉम्बे में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या-171 क्रैश हो गई थी, इसमें सवार सभी 95 लोग मारे गए थे। इसके अलावा साल 1978 में 1 जनवरी के दिन मुंबई के बांद्रा में एक बड़ी विमान दुर्घटना हुई थी जिसमें विमान में सवार 213 लोगों की मृत्यु हो गई थी। वहीं साल 1988 में 19 अक्टूबर के दिन भी एक विमान हादसा अहमदाबाद में ही हुआ था, जिसमें 133 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
इसके दूसरी ओर साल 2000 में 17 जुलाई के दिन भी एक विमान दुर्घटना बिहार के पटना में हुई थी, जिसमें प्लेन में सवार सभी 55 लोगों और जहां विमान गिरा था वहां 5 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा एक और विमान हादसा साल 2010 में 22 मई के दिन मंगलोर हवाई अड्डे पर हुआ था, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट रनवे पर ही क्रैश हो गई थी, इस दुर्घटना में 158 लोगों की मौत हुई थी।
अक्सर कहा जाता है मौत एक अटल सत्य है एक ना एक दिन सभी को मरना है, मगर इस हादसे की तरह एक झटके में सैकड़ों लोगों की मौत की खबर दिल दहला देती है। कौन, कब, कहां पहुंच जाए और किस पल जिंदगी की आखिरी शाम हो जाए कुछ पता नहीं।