Ahmedabad Plane Crash Updates: अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं। रूपाणी के गृहनगर राजकोट में मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राजकोट शाखा द्वारा आयोजित शिविर में विश्व रक्तदाता दिवस भी मनाया गया...Ahmedabad Plane Crash Updates
Read also- इंग्लैंड में भारत की पहली पुरुष मिश्रित दिव्यांग क्रिकेट टीम टी20 श्रृंखला खेलेगी
रक्तदान शिविर एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को याद करना था। राजकोट से विधायक रह चुके विजय रूपाणी के योगदान को याद करते हुए शहर में जगह-जगह उनके होर्डिंग्स लगाए गए।
Read also-FIH प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-3 से हारी
242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान गुरुवार को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल कॉलेज के परिसर में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई।