McAfee launched deepfake detector tools: बीते कुछ सालों से साइबर स्कैमर्स तेजी से बढ़ता जा रहा है। जरा से लापरवाही बरतने पर स्कैमर्स आपका अकाउंट खाली कर सकते है । इन दिनों स्कैमर्स के द्वारा फेक वीडियो बनाकर कई लोगों को शिकार बनाया गया है । इस तरह के सकैम को डीपफेक स्कैम कहा जाता है।अब एंटी वायरस कंपनी McAfee ने एक खास पावर टूल्स को लॉन्च किया है।साइबर फ्रॉड भारत में एक गंभीर मुद्दा बन चुकै है।जो इंडिया में डीप फेक डीटीकेटक का काम करेगा। आइए जानते है कि कैसे सावधान रहकर आप अपने काम निपटाते हुए साइबर फ्रॉड से भी बचकर रह सकते हैं.
Read also-सावधान! तेजी से बढ़ रहा है Cyberbullying का ग्राफ, बचाव के लिए फॉलों करें ये टिप्स
देश में बढ़ा साइबर फ्रॉड – टेक्नोलॉजी ने मानव के जीवन को बड़ा ही सरल बना दिया है। टेक्नोलॉजी के द्वारा कई काम मिनटों में पूरा कर लेते है।टेक्नोलॉजी ने जहां मनुष्य के जीवन को सरल बनाया वहीं अनेक खामियां भी उत्पन्न कर दी।इनमें साइबर फ्रॉड सबसे अहम समस्या बनकर गया। टेक्नोलॉजी के द्वारा ही जालसाज धोखाधड़ी को अंजाम देते है।
भारत में हुआ लॉन्च McAfee Deepfake Detector – डीप फेक से बचाने के लिए कंपनी ने McAfee Deepfake Detector को अब भारत में लॉन्च कर दिया है। कई चुनिंदा यूजर्स इसका यूज करके डीप फेक से बच सकते है।इस टूल को कई वीडियो पर ट्रेन किया है और वह कम समय में व आसानी से Deepfake वीडियो का पता लगा लेता है और आपको डीप फेस से बचा सकता है।
बरतें सावधानी- साइबर धोखाधड़ी भारत में एक गंभीर मुद्दा बन चुका है. इसलिए ऑनलाइन दुनिया में किसी भी प्रकार के फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन करते समय हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है. डिजिटल ट्रांजेक्शन के दौरान इन तरीकों से आपके साथ ठगी हो सकती है. आइए आपको समझाते हैं कि कैसे सावधान रहकर आप अपने काम निपटाते हुए साइबर फ्रॉड से भी बचकर रह सकते हैं.
Read also-अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को पैर में लगी चोट, पोस्ट कर लिखा- उम्मीद है जल्द काम पर लौटूंगी’
McAfee ने किया ये दावा- बता दें कि McAfee के अनुसार उनका न्यू टूल AI का इस्तेमाल करता है और जल्दी से ऑडियो और वीडियो में किए गए छेड़छाड़ को आसानी से पकड़ लेता है। कंपनी ने ये दावा कर बताया कि कुछ सेकेंड के अंदर ही यूजर्स को खतरनाक स्कैम के लिए अलर्ट भी जारी करता है। यह टेक्नोलॉजी यूजर्स के लैपटॉप या PC पर काम करती है और प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter