Delhi: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 केबिन क्रू स्टाफ को किया टर्मिनेट

Air India Express: Air India Express terminates 25 cabin crew staff, #AirIndia, #AirIndiaExpress, #tata, #crews, #airport, #flight, air india,Air India Express,Air India Express fired Cabin Crews,Air India Express Fires 30 employees,Air India Express news,business news,Cabin Crew,cabin crew air india express,Crew,india news in hindi

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइन में कथित मिस मैनेजमेंट के विरोध में 200 से ज्यादा केबिन क्रू स्टाफ ने बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी ले ली थे। इस वजह से 90 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो गई थी। जिसे देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लगभग 25 केबिन क्रू स्टाफ को टर्मिनेट कर दिया हैं।

Read Also: Jammu Kashmir: पुंछ में आतंकी हमले का छठा दिन, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कि इंडिया एक्सप्रेस ने टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयरलाइन ने बीमारी का बहाना देने वाले बचे केबिन क्रू स्टाफ को गुरुवार यानी आज 9 मई को शाम चार बजे तक ड्यूटी पर लौटने को कहा है। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो बाकी केबिन क्रू स्टाफ भी टर्मिनेट होने के लिए तैयार रहे।

Read Also: Delhi: सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं के साथ, क्या मौसम में होने वाला है बदलाव?

सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी केबिन क्रू की गैरमौजूदगी की वजह से गुरुवार को करीब 60 उड़ानें रद्द कर दी हैं और कहा कि केबिन क्रू के स्टाफ की एक साथ छुट्टी लेने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हुई है। एयरलाइन में लगभग 1,400 केबिन क्रू स्टाफ हैं, जिनमें लगभग 500 सीनियर लेवल पर हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *