(अजय पाल)School closed in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।ऐसे में दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है।दिल्ली में पांचवीं तक के सभी स्कूल बंद रेहेंगे।दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण को देखते हुए 10 नवंबर तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का सरकार ने फैसला लिया है. इस दौरान ग्रेड 6 से 12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।
Read also-Air Pollution: दिल्ली में दमघोंटू जहरीली हवा का कहर, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

एनसीआर में प्रदूषण ‘अत्यंत गंभीर’ स्तर पर पहुंच चुका है।प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में GRAP-3 लागू कर दिया गया है.वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों तक प्रदूषण से राहत नहीं मिलने वाली।दिल्ली एनसीआर में कई जगह AQI तो 500 के पार पहुंच गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

