(दीपा पाल )- ajibo garib –एक साल का दूध पीता हुआ बच्चा क्या कर सकता है । न ही सही से बोल पाता हैं और न ही सही से चल पाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे मे बताने जा रहे है,जो हर महीने 75 हजार रूपये कमाता है।इतना ही नही इस बच्चे ने एक साल की उम्र में ही 45 फ्लाइट्स में सफर कर लिया है…ajibo garib khabre
आपको बता दे कि यह अनोखा बेबी अमेरिका नें रहता हैं। इस बच्चे का नाम बेबी ब्रिग्स है । बेबी ब्रिग्स की फोटो और विडियो ,कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं । और सोशल मीडिया लोग तरह -तरह के रिएक्शन दे रहा है कुछ लोगों का कहना हैं कि एक साल की उम्र में 75 हजार कमाती हैं तो बडा होगा तो कितने कमाएगा । कुछ का कहना है कि बच्चा हो तो ऐसा ।
Read also – अगर पाकिस्तान गई तो….मारी जाऊंगी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर
एक साल की उम्र में 16 राज्य घूम चुका है
अब आप सोच रहे होंगे कि एक साल का यह बच्चा आखिर हर महीने कैसे इतने रुपये कमाता है. बता दें कि एक साल का यह बेबी ब्रिग्स इतनी छोटी उम्र में 45 फ्लाइट्स में सफर कर चुका है। वह अब तक कैलिफोर्निया, अलास्का, फ्लोरिडा, आइडहो, उटाह समेत अमेरिका के16 राज्यों का सफर कर चुका है । वह ‘ट्रैवल ब्लॉग’ के जरिए पैसे कमाता है. वह इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा पॉपुलर है ।
आपको बता दे कि बेबी ब्रिग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रिग्स के 42 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं । उसने अपनी पहली यात्रा सिर्फ तीन हफ्ते के भीतर कर ली थी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

