कुरुक्षेत्र(राजीव अरोरा): हरियाणा प्रदेश के अंदर भाजपा/ जेजेपी नेताओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर गुजरते दिन के साथ किसानों का रोष सरकार के नुमाइंदों के प्रति बढ़ता ही जा रहा है।
इसी कड़ी में आज सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष व अन्य नेताओं का हल्का पिहोवा के अम्बाला हिसार रोड स्थित भारत विकास परिषद भवन पिहोवा में पहुंचने पर किसानों द्वारा भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
Also Read किसान संसद के तीसरे दिन महिलाएं संभाल रहीं जिम्मेदारी
किसानों ने भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाकर भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। किसानों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी से मिले और दिशा निर्देशों के अनुसार, भाजपा व जजपा सरकार के विधायकों और नेताओ का हलकों में आने पर विरोध किया जा रहा है।
Also Read कैडेट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहलवान प्रिया मलिक जीता गोल्ड
किसानों ने कहा कि भाजपा के नेता व पदाधिकारी बार बार हल्के में आकर किसानों के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने और सामाजिक भाईचारा ख़राब करने का काम कर रहे है।
किसानों ने कहा कि वे भाजपा के मंत्री विधायक व नेताओं को हल्के में घूसने नही देंगे व प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक जिस दिन भी हलके में आएंगे, उन्हें किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
