Film Ramsetu: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘राम सेतु’ जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। वहीं इस फिल्म को अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया गया है। बता दें कि ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर 2022 को दीपावली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की घोषणा और पहला पोस्टर, 14 अक्टूबर 2020 को, दिवाली के अवसर पर रिलीज़ किया गया था।
वहीं अक्षय कुमार को साल में कई फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है। लेकिन इस साल उनकी लगभग पिछली सारी फ़िल्में फ्लॉप रही। अब देखना ये है की इस फिल्म से उनकी नैया पार लगती है या नहीं। जानकारी के अनुसार ‘रामसेतु’ फिल्म की बजट 150 करोड़ बताई जा रही है। इसलिए अगर ये फिल्म पहले दिन 15 से 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन करती है तो इसका कारोबार ठीक-ठाक हो सकता है। इन दिनों अक्षय कुमार भी अपने फिल्म की प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए है। अक्षय कुमार के लिए ये फिल्म एक चुनौती भी है, क्योंकि इस साल उनकी पिछली सभी फिल्में फ्लॉप रही हैं।
फिल्म ‘रामसेतु’ अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत चौथी फिल्म है जो सिनेमाघरों में जाने वाली है। इसमें उन्होंने आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में सत्यदेव कांचराना, प्रवेश राणा, हनी यादव और रोफिक खान आदि नजर आने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद दर्शकों ने भी मिला-जुला रिस्पांस दिया है।
बता दें की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रामसेतु की भिड़ंत होने वाली है अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड से। दोनों ही फ़िल्में 25 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। गुरुवार को जहाँ रामसेतु फिल्म की एडवांस बुकिंग लिमिटेड जगहों के लिए शुरू हो गई है। और दो दिन में ही फिल्म के लगभग 9622 टिकट्स बिक चुके हैं। एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने अब तक 27.08 लाख रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
Read also: त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा,यात्रा करना होगा आसान
वहीं, अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ के अब तक फिल्म 6065 टिकट्स बिक चुके हैं। एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार ने तो अजय देवगन को पटखनी दे दी है। एडवांस बुकिंग के जरिए हुए कलेक्शन की बात करें तो ‘थैंक गॉड’ ने 17.25 लाख रुपये से ज्यादा का कारोबर कर लिया है। लेकिन फिल्म के किस्मत का फैसला उसके रिलीज़ होने के बाद ही होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

