बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है जिसके कारण अक्षय कुमार ट्वीटर पर ट्रेंड करते हुए भी नजर आए । अक्षय ने अपनी फिल्म बच्चन पांडे की जानकारी ट्वीटर पर फिल्म के पोस्टर को शेयर करके की । फिल्म के पोस्टर में अक्षय का लुक सभी को बेहद आकर्षित लग रहा है ।
गौरतलब है कि अक्षय की अन्य ओर भी फिल्में है जो पहले ही रिलीज हो जानी थी लेकिन कोरोना और लाॅकडाउन की वजह से सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था जिसके चलते अक्षय की फिल्में रिलीज नही सकी । सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, अतरंगी रे और बेल बॅाटम उन फिल्मों में से एक है जो हमें आने वाले समय में देखने को मिल सकती है ।
ALSO READ- तमिलनाडु: हाथी पर फेंका जलता हुआ टायर, मौत, फूट-फूट कर रोया ये शख्स
शेयर किए गए पोस्टर में अक्षय बेहद रफ लुक में नजर आ रहे है जिसमें उन्होंने सर पर शॅाल बांध रखी है गले में गोल्डन चैन है, एक आंख नीली है जिसके साथ अक्षय ने लिखा है कि लुक ही काफी है ।
His one look is enough! #BachchanPandey releasing on 26th January, 2022! #SajidNadiadwala @farhad_samji @kritisanon @Asli_Jacqueline @ArshadWarsi @NGEMovies pic.twitter.com/ZFiPPJax7R
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 23, 2021
अक्षय कुमार एक साल में काफी फिल्में कर लेते है और अपने रुटीन को लेकर हमेशा एक्टिव नजर आते रहे हैं । बता दें अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
