Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने फैसला किया है कि छात्र 13 और 14 मार्च को ‘नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर’ (एनआरएससी) हॉल में खुलकर होली खेल सकते हैं। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।एएमयू के ‘नॉन रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर’ हॉल के प्रभारी, प्रोफेसर बृज भूषण सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बात की अनुमति देने फैसला किया है कि एएमयू का कोई भी विद्यार्थी 13 और 14 मार्च को एनआरएससी हॉल में रंग और गुलाल से होली खेल सकता है।
Read also-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ओम बिरला ने 100 प्रतिशत महिला साक्षरता का किया आह्वान
उन्होंने बताया कि नौ मार्च को एएमयू बोर्ड की परीक्षा है। उनके मुताबिक परिसर में 10 मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च कार्य दिवस हैं और विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं होंगी इसलिए कार्य दिवस पर होली खेलना उचित नहीं होगा।ऐसे में, 13 मार्च और 14 मार्च को छुट्टियां हैं उन दिन होली खेली जा सकती है।एएमयू की वेबसाइट के मुताबिक एनआरएससी गैर-निवासी विद्यार्थियों के लिए एक केंद्र है जो विश्वविद्यालय में स्नातक से पीएचडी तक की पढ़ाई कर रहे हैं।
इससे पहले अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सतीश गौतम ने शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली मनाने संबंधी विवाद को ये कह कर और बढ़ा दिया था कि ‘‘कोई भी किसी को एएमयू परिसर में होली मनाने से नहीं रोक सकता।’’गौतम ने हिंदू छात्रों को अपना समर्थन देते हुए कहा था, ‘‘अगर किसी हिंदू विद्यार्थी को परिसर के अंदर होली मनाने में कोई परेशानी होती है तो मैं उसकी मदद करने के लिए तैयार हूं।’’
Read also-लोकसभा अध्यक्ष और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने किया ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ का शुभारंभ
विवाद तब शुरू हुआ जब दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एएमयू प्रशासन पर हिंदू विद्यार्थियों को परिसर में ‘होली मिलन’ समारोह आयोजित करने की अनुमति न देने का आरोप लगाया।गौतम ने कहा, ‘‘किसी भी जगह होली खेलने के लिए किसी की अनुमति की आवश्यकता नहीं है।’’वहीं स्थानीय कांग्रेस नेता और अलीगढ़ के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए एएमयू में होली के उत्सव को लेकर जानबूझकर विवाद खड़ा करने का आरोप लगाया और इसे ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया।
एएमयू के पूर्व छात्र बंसल ने अपना निजी अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘‘हम हमेशा एएमयू में दोस्तों के साथ होली मनाते थे और मुझे कभी भी इस मुद्दे पर किसी से कोई कटुता या विरोध की बात याद नहीं आती। फिर भाजपा भड़काऊ राजनीति क्यों कर रही है और शांति भंग करने की कोशिश क्यों कर रही है?’’उन्होंने बीजेपी से तनाव बढ़ाने से बचने का आग्रह किया।जब एएमयू प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली से संपर्क किया गया, तो उन्होंने पुष्टि की कि एनआरएससी हॉल के प्रभारी प्रोफेसर बृज भूषण सिंह ने दोहराया है कि हमेशा की तरह एनआरएससी के दरवाजे सभी गैर-निवासी विद्यार्थियों के लिए 13 मार्च और 14 मार्च को होली खेलने के लिए खुले रहेंगे।बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने खुशी जताते हुए कहा, ‘‘अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी होली खेली जाएगी। होली उत्साह, उमंग और रंगों का त्योहार है। ऐसा लगता है कि कुछ लोग होली को कलंकित करने में लगे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय किसी धर्म विशेष की नहीं है।’’
