(कुणाल शर्मा की रिपोर्ट): सोमवार से माता रानी का पावन पर्व नवरात्रों की शुरुआत होने जा रही है जिसको लेकर मंदिरों में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। दिल्ली के झंडेवालन मंदिर में नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई प्रकार की विशेष तैयारियां की गई हैं। ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
देश भर में सोमवार यानी 26 सितंबर से माता रानी के पावन नवरात्रों की शुरुआत होने जा रही है और नवरात्रों को देखते हुए मंदिरों में लगभग सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी कड़ी में दिल्ली के झंडेवालन मंदिर की बात करें तो झंडेवालन मंदिर में भी तमाम तरीके की जो तैयारियां हैं। वह श्रद्धालुओं के लिए की गई है क्योंकि नवरात्रों के समय झंडेवालन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है। और इस बार भी नवरात्रों के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ झंडेवालन मंदिर में देखी जा सकती है, जिसको देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से कई एंट्री और एग्जिट गेट बनाए गए हैं और साथ ही मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों के साथ-साथ फूल मालाओं से सजाया गया है और लगभग 170 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं दिल्ली पुलिस के साथ-साथ लगभग ढ़ाई हजार सेवादार भी नवरात्रों में मौजूद रहेंगे और श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि सड़कों पर जाम न लगे इसके लिए मंदिर के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। और साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री के बाद चार गेट बनाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित ना हो सके और आराम से जितने भी श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन के लिए आएंगे वह सही तरह से माता के दर्शन प्राप्त कर सकें।
Read also: अंकिता मर्डर केस में नया मोड़ , आप महिला विंग ने किया विरोध प्रदर्शन
वहीं दूसरी ओर नवरात्रों में माता रानी को कैसे पूजा अर्चना कर प्रसन्न किया जाए। जिसको लेकर झंडेवालान मंदिर के पंडित जी ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है। पंडित जी ने ये भी कहा कि शैलपुत्री माता को इस नाम से इसलिए जाना जाता है कि वह पर्वतराज हिमालय की पुत्री है। साथ ही पंडित जी ने कहा कि माता रानी तो सभी भक्तों की पूजा अर्चना स्वीकार करती है कि वह अपने सच्चे मन से माता को मनाएं। साथ ही पंडित जी ने कहा कि नवरात्रों में भक्तजन माता के लिए व्रत भी रखते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए उनसे मनोकामना भी करते हैं। साथ ही पंडित जी ने कहा कि सुबह 4:00 के वक्त माता की शृंगार आरती होगी और फिर शाम 7:00 बजे माता की आरती होगी।
बहराल सोमवार से माता रानी के पावन नवरात्रों की शुरुआत हो रही है जिसको देखते हुए झंडेवालन मंदिर प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां हैं वह पूरी कर ली गई है और साथ ही नवरात्रों को लेकर मंदिर प्रशासन के साथ-साथ श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

