Amarnath Yatra 2025: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 3 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारी बारिश के बाद तीर्थयात्रा के दोनों मार्गों पर मरम्मत और रखरखाव का काम जारी होने के कारण ये कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार यानी की आज 1 अगस्त की सुबह पहलगाम मार्ग से तीर्थयात्रा स्थगित रही और तीर्थयात्रियों के किसी नए जत्थे को गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई, जबकि बालटाल मार्ग से यात्रा की अनुमति दी गई।
Read Also: एम्स-पटना में विधायक की ‘मनमानी’ के विरोध में रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल, सेवाएं प्रभावित
हालांकि, भारी बारिश के कारण बाद में बालटाल मार्ग से भी यात्रा स्थगित कर दी गई। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से तीर्थयात्रियों की आवाजाही लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रही। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने कहा, हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा मार्ग के बालटाल मार्ग पर मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तीन अगस्त तक बालटाल मार्ग से भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। Amarnath Yatra 2025
Read Also: भाई-बहन की हत्या से दहला बिहार! कमरे में बेड पर जल रहे थे 2 मासूम
बिधूड़ी ने कहा कि यात्रा क्षेत्र में पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर हाल ही में भारी बारिश हुई है, इसलिए बालटाल मार्ग पर तत्काल रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें असुरक्षित हो गई थीं, जिसके बाद बुधवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई थी। Amarnath Yatra 2025
संभागीय आयुक्त ने बताया कि यात्रा के पहलगाम मार्ग पर अपेक्षित मरम्मत और रखरखाव कार्य पहले से ही किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कश्मीर के दोनों आधार शिविरों में भारी बारिश के कारण यात्रा 17 जुलाई को स्थगित कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 4.05 लाख से ज्यादा यात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। Amarnath Yatra 2025