अमेरिका में भारतीय महिला की हत्या! पूर्व प्रेमी पर आरोप… भारत भागने की आशंका

America: Indian woman murdered in the US! Former lover accused... feared fleeing to India

America: अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में एक भारतीय युवक पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या कर भारत भागने का आरोप लगा है। आरोपी की पहचान अर्जुन शर्मा (26) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि जिस युवक ने पुलिस से कहा कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड लापता है, वही उसकी हत्या कर चुका था। हत्या के कुछ घंटे बाद आरोपी फ्लाइट पकड़कर भारत निकल गया।

हावर्ड काउंटी पुलिस के मुताबिक, दो जनवरी को एक महिला के लापता होने की सूचना मिली थी। यह रिपोर्ट खुद अर्जुन शर्मा ने दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड निकिता गोदिशाला (27) को आखिरी बार 31 दिसंबर को अपने अपार्टमेंट में देखा था। पुलिस को बाद में पता चला कि जिस दिन अर्जुन शर्मा ने मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई, उसी दिन यानी जो जनवरी को वह फ्लाइट पकड़कर भारत रवाना हो गया।

Read Also: जमीन विवाद में पूर्व बीएसपी विधायक के भतीजे की हत्या… मौत के बाद सेवराई बाजार बंद! ग्रेटर नोएडा में तनाव

पुलिस का मानना है कि 31 दिसंबर की शाम करीब सात बजे के बाद अर्जुन शर्मा ने निकिता की हत्या की। उसके बाद उसने खुद को बेगुनाह दिखाने के लिए लापता होने की झूठी कहानी गढ़ी और फिर अमेरिका छोड़कर भारत भाग गया। पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ फर्स्ट डिग्री और सेकेंड डिग्री मर्डर के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। वॉशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह गोदिशाला के परिवार के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। America

दूतावास ने आगे कहा कि दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ भी इस मामले पर नज़र रख रहा है। हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और फिलहाल हत्या का मकसद पता नहीं चला है। उन्होंने यह भी कहा कि वे शर्मा का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। America

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *