Amethi News : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में 120 साल पुराने शिव मंदिर पर कथित अवैध कब्जे का मामला सामने आने के बाद अमेठी जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।उप-जिलाधिकारी प्रीति तिवारी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने दावा किया कि दो मंजिला मंदिर 120 साल पुराना है, जिसका निर्माण गांव के निवासी रहे जेठूराम कोरी ने कराया था.. Amethi News
Read also- Jammu and Kashmir: जम्मू- कश्मीर में हुई वाहन दुर्घटना में पांच जवानों की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
ज्ञापन में कहा गया है कि मंदिर में पूजा-अर्चना का काम गांव के गणेश तिवारी का परिवार करता था, लेकिन कुछ समय बाद वे गांव छोड़कर चले गए, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित रूप से इस पर कब्जा कर लिया।
Read also- Consumer Protection: सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए शुरू किए AI आधारित हेल्पलाइन, ई-कॉमर्स सुरक्षा उपाय
उप-जिलाधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद में 120 साल पुराने मंदिर पर कब्जे का मामला सामने आया है, जिसकी जांच मुसाफिरखाना के तहसीलदार को दी गई है। उनसे जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है।उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद कानून के प्रावधानों के तहत अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।