Ayodhya: अयोध्या में राम नवमी की तैयारियां शुरू, किए जा रहे हैं खास इंतजाम

Ayodhya: Preparations for Ram Navami started in Ayodhya, special arrangements are being made.

Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राम नवमी को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। रामनवमी के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट और वीएचपी कार्यकर्ता लोगों से अपने घरों के पास के मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाने की अपील कर रहे हैं ताकि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में ज्यादा भीड़ न हो और श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़ा।

Read Also: West Bengal: टीएमसी की चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया डोर-टू-डोर वुमेन आउटरीच कैंपेन शुरू

विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के मुताबिक इस बार का राम नवमी का उत्सव देश भर के पांच लाख से ज्यादा गांवों और मंदिरों में मनाया जाएगा। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिस इनचार्ज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा और श्रीराम लला को अलग-अलग पकवानों का भोग लगाया जाएगा।

Read Also: Patanjali: पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हूं-आईएमए प्रतिनिधि डॉ. बाबू केवी

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ऑफिस इनचार्ज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मंदिर में हम पूरे नवरात्रि के दौरान रामनवमी मनाएंगे। इसके लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का कहना है कि पहले भी हम राम जन्मोत्सव मनाते रहे हैं। अगर इतनी बड़ी संख्या में भीड़ आती रही, तो इससे मंदिर में असुविधा होगी, इसलिए मंदिर ट्रस्ट और वीएचपी लोगों से अपने घरों, अपने स्थानों के पास के मंदिरों में जश्न मनाने का आग्रह कर रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *