हरियाणा में चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में जारी है और चुनाव में जीत के लिए सियासी दलों के दिग्गज और प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को बादशाहपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया और मतदाताओं से BJP प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की है।
Read Also: Delhi Politics: CM आतिशी का बड़ा ऐलान, 30 अक्टूबर से करेगी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण
BJP प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादशाहपुर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर कहा कि “बादशाहपुर, पटौदी और सोहना विधानसभा के तीनों प्रत्याशी जिनको जिताने के लिए आज मैं यहां आया हूं मेरे मित्र और आपके प्रत्याशी राव नरबीर सिंह, बहन विमला देवी और तेजपाल तंवर इन तीनों को आपने प्रचंड बहुमत से जिताना है। उन्होंने कहा सबसे पहले मैं शीतला माता को प्रणाम करके अपनी बात की शुरुआत करता हूं। राजा राव तुलाराम सिंह जी जिन्होंने सन् 57 की क्रांति में भारत माता के लिए अपना बलिदान दिया उनको प्रणाम करता हूं।
हरियाणा की ये भूमि गुरु द्रोण की नगरी ये बादशाहपुर हर बार यहां कोई भी स्वतंत्रता संग्राम हो हरियाणा के ये यादव समाज के भाई बहन कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं। हरियाणा वो प्रदेश है जहां पर सेना में हर 10 वां जवान हरियाणा की माताओं ने अपने नौनिहालों को भेजने का काम किया है। ये हरियाणा वीर भूमि है। 2014 में जो परिवर्तन में आया उसमें मोदी जी ने अपने चुनाव के प्रचार की शुरुआत इसी वीर भूमि से की थी।
मोदी जी ने वादा किया था हम ‘वन रैंक वन पेंशन’ को पूरा करेंगे। 40-40 साल से कांग्रेस पार्टी की तीन पीढ़ियां इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन-सोनिया ने सेना का सम्मान नहीं किया, ‘वन रैंक वन पेंशन’ को पूरा नहीं किया। हरियाणावालों आपने मोदी जी को PM बनाया उन्होंने ‘वन रैंक वन पेंशन’ का वादा पूरा किया और आज मैं आपको कहने आया हूं कि ‘वन रैंक वन पेंशन’ का तीसरा वर्जन भी मोदी जी ने लागू कर दिया है अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन मिलने वाली है।
Read Also: J&K Polls: जम्मू कश्मीर में टूरिस्ट हब बनी केरन वैली, बुनियादी ढांचे के विकास का इंतजार
BJP ने हरियाणा को कांग्रेस के दामाद और डीलरों वाले दौर से बाहर निकाल उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाया है। युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची नौकरियां देनी हो या महिलाओं की पंचायतों में भागीदारी सुनिश्चित करनी हो, BJP ने हरियाणा को विकास व सुशासन का पर्याय बनाया है, इसलिए मैं आपसे कमल खिलाने की अपील कर रहा हूँ।
राहुल गांधी को टारगेट कर शाह बोले ये राहुल बाबा है ना जो कांग्रेस के इनको जानते हो या नहीं जानते हो, ये झूठ बोलने की मशीन हैं। ये कहते हैं कि ‘अग्निवीर योजना’ इसलिए लाई गई है, क्योंकि सरकार अग्निवीरों को पेंशन नहीं देना चाहती है। आपको बता दूं कि अग्निवीर योजना सेना को जवान रखने के लिए बनाई गई है। आज मैं बादशाहपुर में कह कर जाता हूं कि हरियाणा सरकार और भारत सरकार अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter