प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोले सीएम योगी, 2024 के चुनाव की तैयारियां अभी से करनी होगी

सीएम योगी ने संबोधन की शुरुआत सभी नेताओं के वहां उपस्थित होने का आभार व्यक्त किया और अभिनंदन के साथ स्वागत किया। | Total tv, news live, today

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने संबोधन की शुरुआत सभी नेताओं के वहां उपस्थित होने का आभार व्यक्त किया और अभिनंदन के साथ किया स्वागत किया।

उन्होंने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, आप सभी के परिश्रम से और प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्ग दर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने तमाम मिथको को खंडन करते हुए 37 साल बाद लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रही। मैं इसके लिए बीजेपी के सभी प्रदेश कार्यसमिति के सभी सम्मानित सदस्यों और भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं।

 

Read Also – कुरूक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की रैली

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, मित्रों हम सब ऐसे अवसर पर यहां इकठ्ठे हो रहे हैं, जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए भारत के निर्माण के लिए बीजेपी की सरकार पूरी मजबूती से आगे बढ़ चुकी है। इसी कड़ी में 30 मई को भारतीय जनता पार्टी का केंद्र सरकार में 8 साल का कार्यकाल पूरा होगा। उन्होंने आगे कहा कि, इन 8 सालों में देश एक नई दिशा की ओर आगे बढ़ा है। एक नया विश्वास भारत के 135 करोड़ की आबादी के मन में देखने को मिला है।

भारत एक नए भारत बनने की तरफ अग्रसर है। साथ ही उन्होंने केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल के कार्यकाल के पूरे होने की बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि, पांच साल पहले प्रदेश में पीएम मोदी के आवाहन पर यूपी की जनता ने बीजेपी सरकार के नेतृत्व पर विश्वास किया था, और इन 5 वर्षों के अंदर उत्तर प्रदेश ने जिस यात्रा को आगे बढ़ाया वह आप सब के सामने है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, पिछली सरकारों ने जो अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए एक अविश्वास की स्थिति पैदा की थी उसे बीजेपी ने किस तरह बदला है, यह भी जनता ने दूसरी बार बीजेपी की सरकार को चुन कर साबित कर दिया है और आप सब के सामने है।

पूरी इमानदारी के साथ, पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार और संगठन ने मिलकर के 5 वर्षों तक जो अनथक प्रयास किए। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का परिणाम हम सब के सामने है। इसी के साथ सीएम योगी ने बताया कि विपक्ष सरकार के कार्यकाल में केंद्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत गांवों में 68 लाख शौचालय बनवाएं जाने थे, लेकिन उस दौरान सत्ता रुढ़ विपक्ष ने ढ़ाई साल में सिर्फ 25 लाख शौचालयों का निर्माण करवाया। जिसे सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने महज ढ़ेड साल में पूरा कर दिखाया।

संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का भी जिक्र किया। सीएम योगी ने कहा कि, इस योजना के तहत साढ़े तैतालिस लाख गरीबों को खुद का पक्का मकान मुहैइया कराया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्टार्टअप की योजना, प्रधानमंत्री स्टैंडअप की योजना, प्रदेश के अंदर एक जनपद, एक उत्पाद की योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान की योजना जैसी कई योजनाओं को पीएम द्वारा चलाया गया।

सीएम योगी ने कार्यसमिति की बैठक में केंद्र और प्रदेश सरकार के अब तक की सभी योजनाओं के बारें में बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं आप सब का आवाहन करूंगा। कार्यसमिति के माध्यम से अपने संकल्प को लेकर के चलें। 2024 के चुनाव की भाव भूमि हमें अभी से तैयार करनी होगी। 2024 के चुनाव के लिए हमें अभी से तैयारी करनी है, और 75 सीटों का लक्ष्य लेकर चलना है। यह कार्यसमिति 2024 के संकल्पों को साकर करती हुई दिखाई देगी। इस विश्वास के साथ मैं एक बार फिर से उत्तर प्रदेश विधानसभा के एतिहासिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने केंद्रीय और प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *