Amit Shah– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर आरोप लगाते हुए चुनावी राज्यों में घूम रहे भाई-बहन को मोदी सरकार का किया विकास समझ नहीं आएगा क्योंकि उनका मूल भारत का नहीं बल्कि इटली का है।..Amit Shah
जुन्नारदेव में एक जनसभा में अमित शाह ने कहा कि भारत के लोग विकास को स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने सहित मोदी सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र किया। अमित शाह ने आरोप लगाया कि जब दुनिया भारत की विकास गाथा की प्रशंसा कर रही है तो कांग्रेस को देश में कोई सकारात्मकता नहीं दिख रही है।
Read also-PM Modi ने आज 10वें राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ है, जो 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में हैं। अमित शाह ने कहा कि जब वे बीजेपी अध्यक्ष थे तो राहुल गांधी राम मंदिर निर्माण की तारीख को लेकर सवाल उठाते थे लेकिन अब मंदिर भी बन गया है और तारीख भी बता दी है अब राहुल दर्शन करके आएं ताकि संतोष हो जाए।
(Source – PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

