‘चुनावी बॉन्ड’ योजना संबंधी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 31 अक्टूबर से सुनवाई शुरू होगी

Supreme Court- सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ पार्टियों के राजनैतिक फंडिंग के लिए ‘चुनावी बॉन्ड’ योजना की वैधता को चुनौती देने संबंधी याचिकाओं पर 31 अक्टूबर से सुनवाई शुरू करने वाली है।..Supreme Court

‘चुनावी बॉन्ड’ योजना को दो जनवरी 2018 को अधिसूचित किया गया था। इसे राजनैतिक फंडिंग में पारदर्शिता लाने के प्रयासों के तहत पार्टियों को नकद चंदे के विकल्प के रूप में पेश किया गया था।

Read also-अमित शाह ने राहुल और प्रियंका पर आरोप लगाए, कहा- इटली मूल के लोग पीएम के किए गए विकास को नहीं समझेंगे

योजना के प्रावधानों के अनुसार, चुनावी बॉन्ड भारत की नागरिकता रखने वाले व्यक्ति या भारत में स्थापित संस्थान द्वारा खरीदे जा सकते हैं। इसे कोई व्यक्ति अकले या अन्य व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से खरीद सकता है।

चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ कांग्रेस नेता जया ठाकुर और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की तरफ से दायर याचिका सहित चार याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है। पीठ के दूसरे सदस्य जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बी. आर. गवई, जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *