Amritpal Singh arrested: खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल और पुलिस के बीच चल रही भाग दौड़ आखिरकार खत्म हुई। उसे पकड़ लिया गया अमृतपाल की गिरफ्तारी से पंजाब में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए अमृतपाल को सीधे असम के डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया। यहां स्पेशल सेल के अंदर उसे रखा गया है।
अमृतपाल की गिऱफ्तारी के बाद कई ऐसे सवाल उठ खड़े हुए हैं, जिनके जवाब सामने आना बाकी है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि 36 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा अमृतपाल अचानक अरेस्ट हो गया। अमृतपाल अचानक इतना कमजोर कैसे पड़ गया, पप्पलप्रीत से अलग होने के बाद उसकी मदद किसने की और रविवार सुबह गुरुद्वारे पहुंचने से पहले उसने शनिवार की रात कहां बिताई?
पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी से लगा झटका
अमृतपाल के कमजोर होने का सिलिसिला उसके सबसे खास और भरोसेमंद साथी पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के साथ ही शुरु हो गया था। 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ क्रैकडान शुरु किया था। इसके बाद फरारी के दौरान 28 मार्च तक अमृतपाल और पप्पलप्रीत साथ ही थे। 28 मार्च को दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। 10 अप्रैल को पप्पलप्रीत पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
Read also –5 दिनों तक लू से रहेगी राहत, इन राज्यों में हो सकती है बारिश
पप्पलप्रीत का अरेस्ट होना अमृतपाल के लिए पहला बड़ा झटका था। क्योंकि फरारी के बाद से ही अमृतपाल के रहने खाने और उसके लिए पैसे की व्यवस्था पप्पलप्रीत ही करता था इतना ही नहीं वह अमृतपाल को सलाह देते हुए आगे की रणनीति भी बताया था। ऐसे में पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद से वह बेबस होने लगा। जब पुलिस ने एक के बाद एक इस मामले में लोगों को हिरासत में लेना शुरु किया तो अमृतपाल के समर्थन भी धीरे धीरे पीछे हटने लगे। Amritpal Singh arrested
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
