Anant Ambani-Radhika’s Haldi Ceremony: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी में शामिल हुए सेलेब्रिटी

Anant Ambani-Radhika's Haldi Ceremony: Celebrities attended the Haldi ceremony before the wedding of Anant Ambani-Radhika Merchant. Anant Ambani, Radhika Merchant, Anant Haldi Ceremony, Salman Khan And Ranveer Singh, antiliaVideo, #anantambani, #AnantRadhikaWedding, #radhikamerchant, #mukeshambani, #neetaambani, #haldiceremony, #celebrity, #salmankhan, #ranveersingh-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Anant Ambani-Radhika’s Haldi Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इस हफ्ते शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पहले यह कपल अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी का जश्न मना रहा है। अनंत-राधिका की सोमवार को हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई। इस सेरेमनी में अंबानी परिवार के करीबियों, दोस्तों और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी शामिल हुए।

Read Also: अकेले रहकर करते हैं बिना रुके काम, कहीं आप भी तो नहीं डिप्रेशन के शिकार?

बता दें, ये कार्यक्रम मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुआ। हल्दी सेरेमनी में शामिल होने वाली मशहूर हस्तियों में बॉलीवुड स्टार सलमान खान, उदित नारायण, ओरी, राहुल वैद्य और दिशा परमार के साथ-साथ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल रहे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई में शादी करेंगे। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी के बाद सोशल मीडिया पर फोटेज और वीडियोज की धूम मची है। सभी सेरेब्स खुशी से कार्यक्रम से लौट रहे हैं साथ ही सबसे चेरहेपर हल्दी लगी हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *